राजौरी, 22 सितंबर . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में हुई चुनावी रैली के बाद भाजपा प्रत्याशी रविंदर रैना ने से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
भाजपा प्रत्याशी रविंदर रैना ने कहा, “नौशेरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. नौशेरा की जनसभा ने जम्मू-कश्मीर को पैगाम दिया कि राज्य में अगली सरकार भाजपा की बनेगी.“
उन्होंने फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के मेनिफेस्टो का कांग्रेस पार्टी भी समर्थन कर रही है. उनका घोषणापत्र देश के साथ गद्दारी है. अब्दुल्ला ने जेल में बंद कैदियों का समर्थन किया है, जो देशद्रोह से कम नहीं है. उन्होंने पुलिस और सेना के जवानों पर आरोप लगाए और उनको गाली देने का काम किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी को चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.“
उन्होंने आगे कहा, “नौशेरा के लोग देशभक्त हैं और आज जो जनसैलाब यहां उमड़ा है, मैं उसके लिए नौशेरा विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि नौशेरा का हर वोट भारतीय जनता पार्टी को जाएगा. कमल का फूल खिलेगा और 25 सितंबर को वोटिंग वाले दिन एक-एक गांव और शहर दोनों ही जगहों पर लोग भाजपा का समर्थन करेंगे.“
भाजपा प्रत्याशी रविंदर रैना ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में जब नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस या पीडीपी की सरकार थी तो उन्होंने यहां कभी आम लोगों या गरीबों की चिंता नहीं की. लेकिन, आज के समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार देश के गरीबों की सेवा कर रही है. चाहे राजौरी हो जम्मू हो या फिर जम्मू-कश्मीर, हर जगह सिर्फ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नारे गूंज रहे हैं. इस समय जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है.“
–
एफएम/जीकेटी