राहुल गांधी कहते हैं, उनकी सरकार आई तो आरक्षण खत्म कर देंगे : डॉ बनवारी लाल

पलवल, 22 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. पलवल विधानसभा में रविवार को पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने जनता के बीच झूठ और सिर्फ झूठ फैलाया.

लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ झूठ फैलाया कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म कर देगी. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी संविधान की कॉपी लेकर घूमते थे.

लोकसभा चुनाव के दौरान इन्होंने झूठ फैलाकर हरियाणा में 5 सीटें जीत ली. लेकिन, कांग्रेस की दोहरी मानसिकता है. राहुल गांधी विदेश में जाते हैं तो कहते हैं अगर भाजपा की सरकार आई तो आरक्षण खत्म कर देंगे. हम कहना चाहते हैं कि भाजपा की सरकार बनी तो न ही आरक्षण खत्म हुआ और न ही संविधान को बदला गया.

लोकसभा चुनाव के दौरान, जो झूठ फैलाया गया, उसका पर्दाफाश हो गया है.

पूर्व मंत्री ने कहा, यहां पर बीते 10 साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार है और यह सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है.

कांग्रेस के समय में अशोक तंवर के साथ भी मारपीट की गई थी. उन्होंने कहा, सभी राजनीतिक दल बाबासाहेब अंबेडकर की फोटो तो लगाते हैं, लेकिन, मान-सम्मान किसने दिया, यह भी सोचने की बात है.

कांग्रेस के द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों पर ध्यान न दें. हरियाणा में बीते 10 साल में जो रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है. इसे देखते हुए हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. हमारे कार्यकर्ता घर-घर सरकार की योजनाओं को लेकर जाएंगे.

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/जीकेटी