नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा आरएसएस से बड़ी हो गई है.
दरअसल, जंतर-मंतर पर आयोजित जनता की अदालत कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि क्या भाजपा आरएसएस से बड़ी हो गई है? नरेंद्र मोदी आरएसएस के नियमों को तोड़कर प्रधानमंत्री बने हैं. इसके अलावा, जेपी नड्डा ने भी आरएसएस के खिलाफ बयान दिया है.
अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आरएसएस के बारे में बोलने का हक नहीं है. आरएसएस एक सांस्कृतिक संगठन है, और मुझे उनके नियमों की जानकारी नहीं है. मेरा सवाल केजरीवाल से है कि जब रामलीला मैदान में अन्ना आंदोलन के दौरान अन्ना हजारे के सामने बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, तब आपने क्या सोचा था? आप एक दोगले इंसान हैं.
उन्होंने कहा कि आपने रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के सामने जो बातें की थी, उनके विपरीत आपने अपने कार्यकाल में काम किया? उनके आदर्शों को मटिया मेट कर दिया, अन्ना हजारे आपको माफ नहीं करेंगे. जितनी बातें रामलीला मैदान में आपने की थी, उसके विपरीत आपने सारे काम किए.
उन्होंने आगे कहा कि आप जिस जनता की अदालत का आयोजन कर रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है. जब आप दोषी साबित होंगे, तो तिहाड़ की राह आपके लिए खुली होगी. आज आप आरएसएस और भाजपा के बारे में बोल रहे हैं. भाजपा का एजेंडा भाजपा खुद तय करती है.
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ‘जनता की अदालत में’ जंतर-मंतर पंहुचे. आम आदमी पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए का था कि वह जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने आगे कहा था कि अब वह सीएम की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी.
–
पीएसके/जीकेटी