हार्ट की नहीं है समस्या, आदित्य चौटाला पूर्ण रूप से हैं स्वस्थ

सिरसा, 22 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला की तबीयत बिगड़ने के बाद से लगातार उनके समर्थक यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी तबीयत कैसी है और वह चुनावी मैदान में कब उतरने वाले हैं.

आदित्य चौटाला के करीबी संदीप कुमार ने रविवार को बताया है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्हें हार्ट की समस्या नहीं है, इसके बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है. आदित्य चौटाला को पथरी की समस्या थी, जिसकी वजह से उन्हें दर्द हुआ था.

लेकिन, अब वह स्वस्थ हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में झूठी अफवाहें न फैलाएं. रविवार शाम तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सोमवार से वह अपनी विधानसभा में लोगों के बीच में रहेंगे.

बता दें कि 21 सितंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हरियाणा में 90 विधानसभा की सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है. भारतीय चुनाव आयोग एक फेज में ही चुनाव करा रहा है. 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. 90 विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपना-अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता को मुफ्त 300 यूनिट बिजली के साथ 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है.

वहीं, भाजपा ने अग्निवीरों को पक्की सरकारी नौकरी, छात्राओं को स्कूटी सहित कई घोषनाएं की हैं.

हरियाणा के रण में कई ऐसे उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिन्हें उनकी पूर्व की पार्टियों ने टिकट नहीं दिया. निर्दलीय तौर पर वह भी जनता के बीच में जा रहे हैं. देखने वाली बात यह होगी कि इस बार हरियाणा की जनता सरकार बनाने के लिए किस पार्टी को अपना कीमती वोट देगी.

डीकेएम/जीकेटी