एनसी और कांग्रेस का गठबंधन नापाक, उनके एजेंडे को पाक का समर्थन : मोहन यादव

सांबा, 22 सितंबर . चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को नापाक बताया और कहा कि उनके एजेंडों को पाक समर्थन कर रहा.

जम्मू-कश्मीर के पहले चरण के लिए मतदान हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है. भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए जम्मू-कश्मीर के सांबा में पहुंचे. यहां पर पत्रकारों को उन्होंने बताया कि सांबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया.

मोहन यादव ने दावा किया कि जिस प्रकार से जनसभा का माहौल है, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी यहां पर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. सांबा के अलावा जम्मू-कश्मीर से अन्य जगहों से जो प्रतिक्रियाएं आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. ये केवल भाजपा नहीं बल्कि विकास के लिए, पूरे कश्मीर को आगे ले जाने वाली सरकार होगी. डबल इंजन की सरकार में जम्मू-कश्मीर एक अलग रूप में सबके सामने आएगा.

मोहन यादव ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को नापाक बताया. उन्होंने कहा, इस पर पाकिस्तान ने अपने भाव प्रकट किए हैं. जिसके एजेंडों को पाकिस्तान समर्थन दे रहा है, ऐसे में सभी समझ सकते हैं कि वो किसके लिए काम कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने तय कर लिया है कि वो भाजपा का हाथ छोड़कर नहीं जाएंगे और सभी का पर्दाफाश होगा.

मोहन यादव ने जनसभा की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के घगवाल में आज सांबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में आयोजित ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया. कांग्रेस के गलत निर्णयों ने राज्य को प्रगति पथ पर आगे नहीं बढ़ने दिया. आज जम्मू-कश्मीर नव ऊर्जा के साथ नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श करने के लिए तैयार है.”

उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति और समृद्धि के नए कीर्तिमान रचते जम्मू-कश्मीर की जनता ने तय कर लिया है कि वह प्रगति व विकास के साथ शांति, सुरक्षा और राष्ट्रवाद के लिए मतदान करेगी, कमल के फूल को अपना सम्पूर्ण आशीर्वाद देगी.”

एससीएच/जीकेटी