बीड (महाराष्ट्र), 22 सितंबर . महाराष्ट्र के बीड जिले में एक कार और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार में मौजूद सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जगलपुर से एक स्विफ्ट कार में सवार होकर चार लोग देर रात औरंगाबाद (संभाजीनगर) जा रहे थे. रास्ते में भारी बारिश हो रही थी, इसकी वजह से दृश्यता कम थी. इस दौरान अंबाजोगाई लातूर रोड पर पचपीर दरगाह के निकट उनकी कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. टक्कर से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. यह हादसा शनिवार आधी रात के बाद करीब एक बजे हुआ है. हादसे के बाद कंटेनर के नीचे कार दबने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक लातूर जिले के चचूर तालुका के जगलपुर के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान अभी तक हो नहीं पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.
सभी शवों को अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि घटना के बारे में कोई भी जानकारी मामले की जांच के बाद ही दी जाएगी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है.
इस बीच दुर्घटना की वजह से लातूर- अंबाजोगाई फोन लेन सड़क की एक लेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है.
–
पीएसएम/ ी