कनॉट प्लेस में भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली भाजपा की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कनॉट प्लेस में विरोध दर्ज कराया गया. यहां भाजपा ने केजरीवाल के विरोध में नारे लगाए.

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा, दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार से जो दिल्ली बर्बाद हुई, उससे निजात दिलाने के लिए भाजपा को विधानसभा के चुनाव में विजयी बनाएं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने केजरीवाल के भ्रष्टाचार शीशमहल का मॉडल दिल्ली के युवाओं को द‍िखाने के लिए यहां लगाया है.

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, यह बात तो सही सिद्ध हो गई कि, जेल से सरकारें नहीं चलती, जो भ्रष्टाचार करेगा तो उसको सत्ता छोड़नी ही पड़ेगी. केजरीवाल ने भले ही कुर्सी छोड़ दी हो, वो भले ही सोच रहें हों कि, कुर्सी छोड़कर वो जवाब देने से बच जाएंगे, लेक‍िन उन्‍हें हर सवाल का जवाब देना होगा.

व‍िजेंद्र गुप्‍ता ने कहा क‍ि हर दिल्लीवासी को मालूम है ये आत‍िशी की सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है और इसका रिमोट केजरीवाल के हाथ में है. इसल‍िए उन्‍हें जवाब देना पड़ेगा.

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था.

केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को इस्तीफा सौंपा था. केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया. आतिशी ने शन‍िवार को राजनिवास में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आतिशी के मंत्रिमंडल में पांच विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

आतिशी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, मैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बधाई देता हूं, लेकिन इस बधाई से आम आदमी पार्टी का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदला है. क्योंकि एक को छोड़कर पुराने मंत्रिमंडल ने ही फ‍िर से शपथ ली है. आत‍िशी भी उसका हिस्सा रही हैं.

डीकेएम/