आतिशी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा सांसदों ने दी शुभकामनाएं, अच्छे काम की जताई उम्मीद

नई दिल्ली, 21 सितंबर . आप नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद शनिवार को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा और मनोज तिवारी ने से बातचीत करते हुए आतिशी को बधाई दी.

भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आतिशी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. उन्होंने कहा, ऐसी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम होगा. अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू किए जा रहे जनता की अदालत को लेकर उन्होंने कहा कि इसको 10 साल पहले शुरू किया जाना चाहिए था. बाकी जनता को सब पता है, उन्होंने लोकसभा में भारतीय जनता को पार्टी को खूब प्यार दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी उम्मीद है कि जनता भाजपा को प्यार देगी.

चुनावी राज्य हरियाणा के परिप्रेक्ष्‍य में भाजपा सांसद ने कहा कि सभी पार्टियों की अपनी-अपनी राजनीति है. अंत में जनता को तय करना है कि वो किसको वोट देंगे.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बहुत बधाई देते हुए कहा, आतिशी ने दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. आतिशी को बचे हुए कार्यकाल में तेजी से काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप किसी पर प्रहार नहीं करना चाहते है. लोकतंत्र के साथ चल रहे हैं. अगर, अरविंद केजरीवाल की बेगुनाही सिद्ध होती है, तो वो फिर आएं.

अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता की अदालत शुरू करने पर मनोज तिवारी ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है. साढ़े नौ साल बाद वो जनता की अदालत शुरू करेंगे, तो लोग क्या कहेंगे. हालांकि, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. हम भी अपनी बात रखेंगे.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद शनिवार को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज निवास में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद, आतिशी तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं, जिन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. आतिशी से पहले स्वर्गीय सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

एससीएच/