चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूह की पांचवीं बैठक हुई

बीजिंग, 21 सितंबर . 19 से 20 सितंबर तक चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूह की पांचवीं बैठक पेइचिंग में आयोजित हुई. बैठक की सह-अध्यक्षता चीन के उप वित्त मंत्री ल्याओ मिन और अमेरिकी वित्त उप सचिव वैली अडेयेमो ने की, जिसमें दोनों देशों के आर्थिक क्षेत्रों के सम्बंधित विभागों ने विचार-विमर्श के लिए भाग लिया.

चीनी और अमेरिकी पक्षों ने सैन फ्रांसिस्को वार्ता और गुआंगज़ौ वार्ता में दोनों पक्षों के नेताओं द्वारा पहुंची आम सहमति की भावना का पालन कर दोनों देशों की व्यापक आर्थिक स्थिति और नीतियों, वैश्विक चुनौतियों से निपटने, दोनों पक्षों की चिंताओं और अन्य मुद्दों पर स्पष्ट, व्यावहारिक और रचनात्मक संचार किया.

चीन ने अमेरिका द्वारा चीन पर अतिरिक्त टैरिफ, निवेश प्रतिबंध, रूस से सम्बंधित प्रतिबंध, दमन और चीनी कंपनियों के हितों पर प्रभाव आदि को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

बता दें कि दोनों पक्ष संचार जारी रखने पर सहमत हुए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/