म्यांमार का कृषि विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा खेती करने में करेगा मदद

यांगून, 21 सितंबर . म्यांमार के कृषि, पशुधन और सिंचाई मंत्रालय के तहत कृषि विभाग ने किसानों से बाढ़ से क्षतिग्रस्त खेतों में नकदी फसलें उगाने का आग्रह किया है. विभाग ने कहा कि वह फसलों को फिर से लगाने में सहायता करेगा. स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि म्यांमार में तूफान यागी से भारी बारिश ने खेतों को काफी प्रभावित किया है. अगर किसानों को धान की दोबारा रोपाई में दिक्कत आ रही है, तो उनसे नुकसान कम करने और अगले मौसम के लिए धन जुटाने के लिए नकदी फसलें उगाने का आग्रह किया जाता है.

म्यांमार के कृषि विभाग के महानिदेशक ये टिंट टुन के नेतृत्व में टीम ने बाढ़ के बाद खेतों को ठीक करने में सहायता के लिए ने-पी-ताव केंद्र शासित प्रदेश के खेतों का दौरा किया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने फसल ऋण के प्रबंधन, इनपुट लागत को कम करके उच्च उपज वाली फसलों को बनाए रखने, प्रत्येक क्षेत्र के लिए उपयुक्त जलवायु-लचीली फसलों का विश्लेषण करने और किसानों की जरूरतों को पूरा करने पर चर्चा की.

इसके अतिरिक्त, विभाग तकनीकी सहायता प्रदान करने और कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संबंधित संगठनों के साथ सहयोग कर रहा है.

आरके/एबीएम