काशी की देव दीपावली में 12 लाख दीप होंगे प्रज्वलित

वाराणसी, 21 सितंबर . काशी के देव दीपावली की पहचान लोकल से ग्लोबल हुई है. इस बार योगी सरकार काशी के 84 से अधिक घाट, कुंड और तालाबों को 12 लाख दीपों से प्रजज्वलित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में 15 नवंबर को देव दीपावली होगी.

देव दीपावली पर काशी के घाट दीपों की रोशनी से नहाए दिखाई देते हैं. दीपों की माला पहने हुए काशी के अर्धचन्द्राकार घाटों की छटा अलौकिक और अद्भुत दिखाई देती है. देव दीपावली को देखने के लिए देशी और विदेशी मेहमान भी काशी आते हैं.

इस वर्ष देव दीपावली का नज़ारा 15 नवंबर को दिखेगा, जब खुद देवता देव दीपावली मनाने के लिए काशी के घाटों पर उतरेंगे. योगी सरकार देव दीपावली को दिव्य और भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों और कुंडों को रोशन करेगी. इसमें लाखों दीप गाय के गोबर से बने होंगे. योगी सरकार देव दीपावली को पहले ही प्रांतीय मेला घोषित कर चुकी है. देव दीपावली पर दिव्य लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी का भी आयोजन होगा.

काशी के 84 से अधिक घाट, कुंड और तालाबों पर इस साल योगी सरकार और जन सहभागिता के जरिए 12 लाख से अधिक दीप जगमगाते दिखेंगे. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि 12 लाख दीपकों में ढाई से तीन लाख दीपक गाय के गोबर से बने होंगे.

इस दौरान गंगा पार रेत पर भी दीपक जलते हुए दिखेंगे, जिससे घाट के पूर्वी क्षेत्र गंगा की रेत का इलाका भी पूरी तरह जगमग होगा. इसके अलावा घाटों की साफ-सफाई होगी और गंगा किनारे सदियों से खड़े ऐतिहासिक घाटों को फसाड लाइट और इलेक्ट्रिक लाइट से रोशन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि लेजर शो के माध्यम से घाट पर गंगा अवतरण और शिव महिमा दिखाई जाएगी. गंगा पार रेत पर प्रदूषण रहित ग्रीन आतिशबाजी का भी शो किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा. देव दीपावली पर काशी की इस अनोखी छटा को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बोट और क्रूज आदि फुल हो जाते हैं.

एससीएच/एबीएम