‘पेइचिंग सांस्कृतिक मंच-2024’ की शुरुआत हुई

बीजिंग, 20 सितंबर . चीन की राजधानी पेइचिंग में पेइचिंग सांस्कृतिक मंच-2024 गुरुवार की सुबह शुरू हुआ. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के मंत्री ली शुलेई भी इसमें शामिल हुए. इस मंच पर चीनी और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों ने पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा इस आयोजन के लिए लिखे गए बधाई पत्र के महत्व पर प्रकाश डाला.

उनका मानना ​​है कि यह चीन के खुलेपन और समावेशिता को दर्शाता है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने और साझा भविष्य वाला वैश्विक समुदाय बनाने की दिशा में काम करने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने की उसकी इच्छा को रेखांकित करता है.

राष्ट्रपति शी की सांस्कृतिक दृष्टि चीन के सांस्कृतिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गई है, जो वैश्विक सांस्कृतिक विकास और सभ्यताओं की उन्नति को बढ़ावा देने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करती है.

मंच में उपस्थित चीनी और विदेशी अतिथियों ने एक-दूसरे की संस्कृतियों से सीखने, वैश्विक सभ्यता पहल को लागू करने और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक व मानवीय आदान-प्रदान का विस्तार करने पर भी जोर दिया. उनका मानना ​​है कि इससे आपसी समझ बढ़ेगी और सभी देशों के लोगों के बीच दोस्ती गहरी होगी.

इस वर्ष के मंच का विषय है “सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहरा करना और आम प्रगति हासिल करना”, जिसका आयोजन सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग और पेइचिंग नगर पालिका की जन सरकार द्वारा किया गया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/