बीजिंग, 20 सितंबर . चीन के विमानन इतिहास में गुरुवार दोपहर 12.11 बजे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित हुआ. चाइना सदर्न एयरलाइंस की उड़ान सीजे़3539 ने क्वांगचो के पाईयुन हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,000 किलोमीटर से अधिक दूर शांगहाई के होंगछ्याओ हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई.
सी919 यात्री विमान दोपहर 2:30 बजे सुरक्षित रूप से उतरा, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था.
इस उड़ान के साथ, चीन की तीन प्रमुख एयरलाइनों- एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस और चाइना सदर्न एयरलाइंस- ने अपने वाणिज्यिक परिचालन में घरेलू स्तर पर निर्मित बड़े विमानों का उपयोग करना शुरू कर दिया है. यह चीन के नागरिक विमानन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
सी919, चीन का पहला मेनलाइन जेट एयरलाइनर है, जिसे अंतरराष्ट्रीय उड़ान योग्यता मानकों के अनुसार विकसित किया गया है और इसके पास स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार हैं.
इसकी पहली उड़ान 2017 में हुई थी और विमान ने मई 2023 में अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी. उस समय से सी919 ने 10,000 घंटे से अधिक सुरक्षित उड़ान समय दर्ज किया है, 3,700 से अधिक वाणिज्यिक उड़ानें पूरी की हैं, और 5 लाख से अधिक यात्रियों को ले गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/