लाओस : बाढ़ के लिए रहें तैयार, मौसम ब्यूरो ने लोगों को दी चेतावनी

वियनतियाने, 20 सितंबर . लाओस के मौसम ब्यूरो ने चेतावनी जारी कर लोगों से संभावित बाढ़ के लिए तैयार रहने को कहा है. देश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

सरकार के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक पूरे देश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहेगी, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा और बढ़ जाएगा.

प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण मंत्रालय के तहत मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी.

मौसम ब्यूरो ने लोगों को संभावित बाढ़ के बारे में अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर मध्य और दक्षिणी प्रांतों में.

स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखने, अपने सामान और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी.

लगातार कई दिनों तक हुई भारी बारिश की वजह से लाओस के 15 प्रांतों में 1,76,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए. 18 जुलाई से आए कई तूफान भारी बारिश का कारण बने हैं.

उष्णकटिबंधीय दबाव, तूफान प्रापिरून और यागी, लाओस के कई हिस्सों में भारी वर्षा की वजह बने हैं. इस वजह से बुधवार तक 100 जिले, 1,144 गांव और 45,661 परिवार प्रभावित हुए हैं.

भारी बारिश और तूफान के कारण बुधवार तक 13,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि, 262 सड़कें, 12 पुल, 87 सिंचाई प्रणालियां, 30 जल आपूर्ति प्रणालियां, 334 मछली तालाब और 13,478 पशुधन को व्यापक नुकसान पहुंचा है.

लाओस सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के साथ निकासी और राहत प्रयासों में मदद के लिए राष्ट्रीय रक्षा बलों, स्थानीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

प्रभावित लोगों को शेल्टर, भोजन, स्वच्छ पानी और मेडिकल सप्लाई वितरित की जा रही है, जिससे तत्काल जरूरतें पूरी हो सकें.

एमके/एबीएम