म्यांमार में 5 लाख बाढ़ प्रभावित लोगों को एक महीने का राशन देगा यूएनडब्ल्यूएफपी

यांगून, 20 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) म्यांमार में लगभग 5,00,000 बाढ़ प्रभावित लोगों को एक महीने का इमरजेंसी राशन उपलब्ध कराएगा. यह जानकारी सरकारी दैनिक द ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार ने डब्ल्यूएफपी के हवाले से शुक्रवार को दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, डब्ल्यूएफपी ने 18 सितंबर को जारी बयान में कहा कि खाद्यान्न राशन में चावल, फोर्टिफाइड बिस्कुट और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. इसका उद्देश्य तत्काल खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करना है.

डब्ल्यूएफपी ने कहा कि वह इस सप्ताह बाढ़ पीड़ितों के लिए आपातकालीन खाद्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है.

तूफान यागी से पहले, डब्ल्यूएफपी ने जुलाई और अगस्त में म्यांमार में बाढ़ से प्रभावित 1,85,000 लोगों तक आपातकालीन सहायता पहुंचाई थी. तूफान यागी की वजह से सैकड़ों हज़ार एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई थी.

म्यांमार में, तूफान यागी और बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण हाल ही में आई बाढ़ के कारण गुरुवार सुबह तक कुल 293 लोगों की मौत हो गई और 89 अन्य लापता हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी दैनिक द मिरर के हवाले से बताया कि बाढ़ ने नेपीता केंद्र शासित प्रदेश सहित देश भर के राज्यों के दर्जनों कस्बों को प्रभावित किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार सुबह तक 47,019 परिवारों के 1,61,592 बाढ़ पीड़ित 425 रिलीफ शेल्टर्स में शरण लिए हुए थे.

बाढ़ के कारण 7,66,586 एकड़ फसलें जलमग्न हो गई हैं और 1,29,150 जानवर मारे गए हैं.

स्थानीय अधिकारी, बचाव संगठन और निवासी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को साफ करने, स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने के लिए काम कर रहे हैं.

एमके/एबीएम