तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी

मुंबई, 20 सितंबर . भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला. बाजार के करीब सभी सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ 83,438 और निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 25,502 पर था. बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,602 शेयर हरे निशान में और 538 शेयर लाल निशान में हैं. छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 52 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,404 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 63 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,207 पर बना हुआ है.

चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए 25,350, 25,300 और 25,250 एक अहम सपोर्ट है. उच्च स्तर पर 25,500, 25,600 और 25,650 एक अहम रुकावट का स्तर है.

एनएसई पर ज्यादातर इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, सर्विस और पीएसई इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त है. सेंसेक्स में जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एलएंडटी, नेस्ले, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, सन फार्मा, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स हैं. टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स हैं. एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी है. टोक्यो, हांगकांग, सोल और बैंकॉक के बाजार हरे निशान में हैं.

शंघाई और जाकार्ता के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. अमेरिका के बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए थे. इससे पहले गुरुवार के सत्र में भी बाजार में तेजी देखी गई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 83,184 और निफ्टी 38 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,415 पर था.

एबीएस/एफजेड