चुनावी मेनिफेस्टो पर टीएस सिंह देव बोले, सही दिशा में कांग्रेस की सोच, दूसरे दल इसे अपना रहे 

रांची, 19 सितंबर . चुनावी राज्य हरियाणा में भाजपा द्वारा संकल्प पत्र जारी करने को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव ने गुरुवार को से खास बातचीत की.

90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा के लिए कांग्रेस ने बुधवार को ‘गारंटी कार्ड’ के नाम से अपना मेनिफेस्टो जारी किया था. इसके बाद प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने गुरुवार को ‘नॉनस्टाप हरियाणा संकल्प पत्र’ जारी किया. इसको लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में यह एक प्रक्रिया है, जिसमें सभी राजनीतिक दल अगले पांच साल के अपने कार्यकाल में क्या करना चाहेंगे, इसको जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं.

उन्‍होंने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में बहुत सी ऐसी बातें हैं, जो कांग्रेस की गारंटी कार्ड में है. कांग्रेस नेता ने कहा, इस बात की खुशी है कि जो हम लोग सोच रहे हैं, वो सही है, तभी तो दूसरे इन मुद्दों को अपना रहे हैं. 2019 में छत्तीसगढ़ के चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश में धान की खरीद के लिए न्यूनतम राशि की घोषणा की थी. इस पर केंद्र की भाजपा सरकार ने फूड डिपार्टमेंट की तरफ से एक ऑफिशियल पत्र लिखा था कि अगर कोई भी राज्य अगर किसी फसल पर एमएसपी के ऊपर दाम देगा, तो हम उस फसल को नहीं लेंगे. लेक‍िन वहां उन्होंने उन्हीं नीतियों को अपनाया, जो कांग्रेस अपना कर चल रही थी.

उन्होंने कहा कि भाजपा का इंटर्नशिप प्रोग्राम कांग्रेस के घोषणा पत्र से अपनाया गया है. ऐसे में कांग्रेस सही दिशा में सोच रही है और दूसरे दल उसको अपनाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने गुरुवार को चुनाव के लिए ‘नॉनस्टाप हरियाणा संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहे. वहीं इससे एक दिन पहले प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया था.

प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं इसके नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.

एससीएच/