बीजिंग, 18 सितंबर . मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्री ने काहिरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश चीन के साथ अपने सहयोग को और गहरा करने के लिए उत्सुक है, खासकर पर्यटन और पुरातत्व के क्षेत्र में.
उन्होंने शिन्हुआ समाचार एजेंसी से कहा, “चीन के साथ हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं और हमारे नेताओं के बीच हाल ही में हुए आदान-प्रदान और उसके बाद हुए सफल सहयोगों की बदौलत यह और भी मजबूत हुआ है.”
उन्होंने यह भी कहा कि अभी हर साल लगभग 2 लाख चीनी पर्यटक मिस्र आते हैं. लेकिन, मिस्र के पास इस संख्या को बढ़ाने की बड़ी योजनाएं हैं. पर्यटन विभाग चीनी पर्यटन प्रदर्शनियों में और अधिक शामिल होना चाहता है और हमारे संयुक्त प्रयासों का विस्तार करने के लिए चीन में पर्यटन ऑपरेटरों के साथ मिलकर काम करना चाहता है. अधिक बैठकें, संवाद और सेमिनार आयोजित करके, मिस्र इस साझेदारी को और भी आगे बढ़ाने के नए तरीके तलाशने के लिए उत्सुक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/