राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला : यूथ कांग्रेस ने जयपुर में किया प्रदर्शन

जयपुर, 18 सितंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के विरोध में यूथ कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में विरोध-प्रदर्शन किया. जयपुर में बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के सदस्य भाजपा मुख्यालय के सामने जाकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जगह-जगह रोकने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच कई बार नोकझोंक भी देखने को मिली.

इसी बीच, पुलिस ने अभिमन्यु पूनिया समेत यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे, और भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.

अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी आम गरीब, किसान की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं. भाजपा लगातार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. राज्य का युवा इनको जवाब देने को तैयार खड़ा है, हम लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

राजस्थान युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने कहा कि भाजपा नेताओं का काम केवल कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करना है. भाजपा के नेता अगर अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगाते और राहुल गांधी पर दिए गए बयानों को लेकर माफी नहीं मांगते हैं तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और भाजपा नेताओं को काले झण्डे दिखाकर उनका विरोध करेंगे.

आपको बताते चलें, कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर बुधवार को एनडीए के चार नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू , दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक, महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के खिलाफ यह शिकायत दी गई है.

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. एक ने उनके जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की तो वहीं, दूसरे ने राहुल गांधी को देश के सबसा बड़ा आतंकी बता दिया.

पीएसके/जीकेटी