शीत्सांग के औद्योगिक उत्पादन में पहले सात महीनों में 18 प्रतिशत की बढ़त

बीजिंग, 18 सितंबर . शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के अर्थव्यवस्था व सूचनाकरण विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से इस जुलाई माह तक शीत्सांग का औद्योगिक उत्पादन पिछले साल की समान अवधि से 18 प्रतिशत बढ़ा, जो देश की औसत वृद्धि दर यानी 12.1 प्रतिशत से अधिक है और देश में पहले स्थान पर रहा.

उल्लेखनीय बात है कि आली प्रिफेक्चर के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 49 प्रतिशत दर्ज हुई, जो प्रदेश में पहले स्थान पर रहा. परिचय के अनुसार इस साल के पहले सात महीने में शीत्सांग का उद्योग स्थिरता के साथ आगे बढ़ा. खासकर धातुओं की कीमतें ऊच्च स्तर पर चलती रही, जिससे शीत्सांग के खनन उद्योग में तेजी आई.

इस साल से शीत्सांग परंपरागत व्यवसायों की उन्नति पर जोर दे रहा है. स्थिर उत्पादन के साथ कई उद्यमों की कार्यकुशलता में स्पष्ट सुधार नजर आ रहा है.

अनुमान है कि इस जनवरी से इस सितंबर तक प्रदेश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 15 प्रतिशत से अधिक होगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/