इजरायल ने लेबनान पर किया हवाई हमला, हिज़्बुल्ला के तीन सदस्यों की मौत

बेरूत, 18 सितंबर . दक्षिणी लेबनान के एक गांव पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के तीन सदस्य मारे गए.

लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ को बताया कि एक इजरायली युद्धक विमान ने सीमावर्ती गांव मजदल सेलम के एक घर पर हवा से जमीन पर दो मिसाइलें दागीं. इस हमले में घर नष्ट हो गया और आसपास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा.

सूत्रों के अनुसार, घायलों को दक्षिणी लेबनान के तेबनीने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने यह भी बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोनों ने मंगलवार दोपहर दक्षिणी लेबनान के तीन सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर तीन हवाई हमले किए. इसी प्रकार इजरायली तोपखाने ने भी दक्षिणी लेबनान के पांच कस्बों और गांवों पर गोलाबारी की.

लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव प‍िछल साल आठ अक्टूबर को तब बढ़ गया, जब हिज़्बुल्ला ने हमास के हमले के समर्थन में इजरायल की ओर रॉकेट दागे थे. जवाब में, इजराइल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान में हमला किया.

आरके/