नई दिल्ली, 18 सितंबर . कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन, अलका लांबा के साथ कांग्रेस पार्टी के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को तुगलक रोड थाने में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में कुछ भड़काऊ बयान दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेता उस परिवार के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जिसके परिजनों ने देश के लिए शहादत दी है. इस तरह के बयानों से शहादत देने वाले परिवारों का अपमान होता है, और यह सामाजिक सद्भाव को भी प्रभावित कर सकता है.
इसके बाद अलका लांबा ने से बात करते हुए कहा, “यह भाजपा का सोचा समझा एजेंडा है. केवल राहुल गांधी ही क्यों? कांग्रेस में और भी नेता हैं जो राहुल गांधी की बातों को दोहराते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए देश को जोड़ने का काम किया. भाजपा और आरएसएस के विभाजनकारी मंसूबों को उन्होंने नकारा. उन्होंने बुलडोजर नीति के खिलाफ आंदोलन किया और सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की बुलडोजर नीति पर बुलडोजर चलाकर संविधान की रक्षा की.”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत के खिलाफ बोल रहे हैं और मोहब्बत की बात कर रहे हैं. हरियाणा में एक गरीब मजदूर को गोमांस खाने के शक में पीटा गया, और एक युवा को संदेह के आधार पर गोली मारी गई. महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग मुस्लिम को जिस तरह से प्रताड़ित किया गया, यह सब नफरत का उदाहरण है. इस सब के खिलाफ राहुल गांधी भाजपा के खिलाफ खड़े हैं.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष के रूप में खड़े हुए हैं. 2024 के चुनाव में भाजपा का वास्तविक चेहरा सबके सामने आ गया है, 400 पार का नारा देने वाले बहुमत का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए. संसद के अंदर, बाहर, देश, विदेश में राहुल गांधी भाजपा की नफरत की राजनीति की खिलाफ खोल रहे हैं और देश के लोगों को एकजुट करने लगे हुए हैं, भाजपा इससे पूरी तरह से बौखला गई है.
अलका लांबा ने आगे कहा कि यह देखना होगा कि दिल्ली पुलिस हमारी ओर से दी गई शिकायत पर कार्रवाई करती है या फिर इसे ठंडे बस्ते में डालती है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा था.
–
पीएसके/जीकेटी