मोदी 3.0 का 100 दिन ऐतिहासिक फैसलों से भरा रहा : हिमंत बिस्वा सरमा

रांची, 17 सितंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रांची में मंगलवार को एक अहम बैठक की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 सितंबर से प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर परिवर्तन यात्रा निकालने की रणनीति पर चर्चा हुई. इसके बाद वह असम के लिए प्रस्थान कर गए.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व और जीवन हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. पीएम मोदी के जीवन का एकमात्र लक्ष्य विकसित भारत है, हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए.

मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि यह अवधि ऐतिहासिक फैसलों से भरा रहा, जैसे कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम, 2 करोड़ लोगों को आवास देना, 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत के दायरे में लाना. खोरठा भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मांग पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है.

इसके अलावा, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की खबर और नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम के ऐलान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के बारे में ही बात करें.

उल्लेखनीय है कि झारखंड में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश की सभी सीटों पर नवंबर या दिसंबर में चुनाव होने हैं. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था. ऐसे में चुनाव का समय नजदीक देख तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में बैठक और जनसंपर्क का दौर जारी है. सभी राजनीतिक दल के नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

पीएसके/जीकेटी