चीनी पुरुष टीम शतरंज ओलंपियाड में अस्थायी रूप से तीसरे स्थान पर रही

बीजिंग, 17 सितंबर . फीडे समाचार के अनुसार, हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड टीम टूर्नामेंट का छठा दौर समाप्त हुआ. पुरुषों के मैच में चीनी टीम वियतनामी टीम से बराबरी पर रही और महिलाओं के खेल में चीनी टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा.

पुरुषों की प्रतियोगिता में, पहले लगातार पांच जीत हासिल कर चीनी पुरुष टीम और वियतनामी पुरुष टीम इस दौर में बराबरी पर रहीं. भारत ने हंगरी को 3:1 से हराया और लगातार छह गेम जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई. इस राउंड के बाद पुरुष वर्ग में भारतीय टीम अकेले आगे चल रही है.

वियतनामी, चीनी और ईरानी टीम सभी ने 5 जीत और 1 ड्रॉ खेला, उनके स्कोर की तुलना करने के बाद वे क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रहीं. महिलाओं की प्रतियोगिता में चीनी टीम, जो आखिरी दौर में अर्मेनियाई टीम से हार गई थी, पोलिश टीम से 1.5:2.5 से हार गई. इस दौर के बाद, भारतीय टीम महिला समूह में भी शीर्ष पर है, उन्होंने सभी छह गेम जीते हैं, उसके बाद जॉर्जियाई टीम और पोलिश टीम 5 जीत और 1 ड्रॉ के साथ हैं.

सातवें राउंड में चीनी पुरुष टीम का मुकाबला भारतीय पुरुष टीम से होगा, जबकि चीनी महिला टीम ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का मुकाबला करेगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/