बीजिंग, 17 सितंबर . चीनी परंपरागत मध्य शरद त्योहार के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के अध्यक्ष शंग हाईशुंग ने कई अंतरराष्ट्रीय मित्रों के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.
रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, तुर्की, सिंगापुर, ब्राजील, इटली आदि देशों के चीन स्थित राजदूतों समेत राजनीतिक जगत के कई अंतर्राष्ट्रीय दोस्तों ने हाल ही में पत्र व संदेश भेजकर सीएमजी के समग्र कर्मचारियों का मध्य शरद त्योहार का हार्दिक अभिवादन किया और आशा जताई कि दोनों पक्ष सांस्कृतिक आदान-प्रदान व लोगों की आवाजाही मध्य शरद के चांद की तरह चमकदार होगी.
रूस की राष्ट्रीय टीवी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के अध्यक्ष, टास एजेंसी के अध्यक्ष, एपी की अध्यक्ष समेत कई अंतरराष्ट्रीय समकक्षों ने तार व संदेश भेजकर सीएमजी के कर्मचारियों को बधाई दी और सीएमजी के साथ आदान-प्रदान मजबूत कर अधिक ऊंचे व व्यापक स्तर के सहयोग का विकास करने की प्रतीक्षा व्यक्त की.
शंग हाईशुंग ने कहा कि मध्य शरद त्योहार में मिलन, सामंजस्य और बेहतर जीवन के प्रति चीनी राष्ट्र के संतानों की आकांक्षा और वैश्विक सौहार्द तथा वसुधैव कुटुंबकम के प्रति चीनी राष्ट्र की अभिलाषा निहित है. विभिन्न देशों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया विभिन्न सभ्यताओं के परस्पर आदर और समावेश से अलग नहीं हो सकती. सीएमजी अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ हाथों में हाथ मिलाकर आगे बढ़ेगा और एक-दूसरे से सीखकर साझी जीत प्राप्त करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/