बीजिंग, 17 सितंबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोसोवो क्षेत्र की स्थिति के बारे में कहा कि चीन पहले की तरह सर्बिया की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करता है.
रिपोर्ट के अनुसार प्रिस्टिना अंतरिम स्वायत्त संस्था ने कोसोवो के उत्तर में सर्बियाई जाति की संस्था में जबरन घुसकर उसे नियंत्रित किया. कोसोवो की स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई. सर्बियाई राष्ट्रपति वुवेज ने टीवी भाषण में इसका कड़ा जवाब दिया.
संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने बताया कि चीन के विचार में कोसोवो क्षेत्र में सर्बियाई जाति की सुरक्षा और वैध हितों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. एकतरफा कार्रवाई सवाल के समाधान के लिए मददगार नहीं होगी और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता पर कुप्रभाव डालेगी. संबंधित पक्षों को व्यावहारिक व रचनात्मक वार्ता बरकरार कर कोसोवो सवाल का चिरस्थायी समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/