झारखंड: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मंत्री संजय सेठ और जयंत चौधरी ने पौधारोपण किया

रांची,17 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ के रांची स्थित आवास पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उनके रांची स्थित आवास पर वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और सफाई कर्मियों के बीच साड़ियों और पोषण किट का वितरण किया गया. इस मौके पर केंद्रीय कौशल विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.

वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा की स्मृतियों को संजोने के लिए एक साल पहले पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. करीब 13 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत 18 प्रकार के कारीगरों को शामिल किया गया है. ताकि कारीगरों के जीवन में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि मंत्री संजय सेठ के आवास पर आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी हुई.

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय से ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी मुख्यालय में रक्तदान शिविर और पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में उनके बचपन से लेकर वर्तमान तक की कई उपलब्धियों को दर्शाया गया है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को भाजपा हर वर्ष ‘सेवा दिवस’ के ​रूप में मनाती है. 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भाजपा इसे ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में भी मनाती हैं. जिसमें हम रक्तदान, वृक्षारोपण, समाजसेवा, मलिन बस्तियों की सफाई और स्वच्छता अभियान जैसे कई अभियान चलाते हैं.

जेपी नड्डा ने अपनी ओर से और भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना भी की. उन्होंने कहा कि वे सब कामना करते हैं कि पीएम मोदी इसी तरह से देश और मानवता की सेवा करते रहें. आज का दिन विश्वकर्मा पूजा का दिन भी है और आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का सौ दिन भी पूरा हो रहे हैं.

आरके/एफजेड