नई दिल्ली, 17 सितंबर . भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुनने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मनीष सिसोदिया के दबाव में केजरीवाल को उन्हें मुख्यमंत्री बनाना पड़ रहा है.
वीरेंद्र सचदेवा ने से खास बातचीत करते हुए कहा कि आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने से आम आदमी पार्टी का कोई कैरेक्टर नहीं बदलने वाला है. इस पार्टी का कैरेक्टर भ्रष्टाचार है और इस मेकओवर से उनके चेहरे पर लगे भ्रष्टाचार के धब्बे मिटने वाले नहीं है.
सचदेवा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल किसी और को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे. मनीष सिसोदिया के दबाव में जिस तरह से उन्होंने कैलाश गहलोत से कई महत्वपूर्ण विभाग छीनकर आतिशी को दे दिए थे, उसी तरह से मनीष सिसोदिया के दबाव में ही उन्हें आतिशी को मुख्यमंत्री बनाना पड़ रहा है.
महिला मुख्यमंत्री के दांव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सचदेवा ने से कहा कि दिल्ली में कोई पहली बार महिला मुख्यमंत्री नहीं बन रही है. इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. लेकिन आप के नेताओं का सबसे बड़ा गुनाह भ्रष्टाचारी होना है और जहां तक महिला सुरक्षा की बात है, इन्होंने तो महिला सुरक्षा के नाम पर पैनिक बटन घोटाला किया है और उसका हिस्सा आतिशी भी रही हैं.
आतिशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह पीडब्ल्यूडी और शिक्षा विभाग देख रही हैं. आतिशी बताएं कि दिल्ली की सड़कों की हालत क्या है? मुंडका से नांगलोई तक के आधे घंटे के सफर में ढाई से तीन घंटे लगते हैं. पूरी दिल्ली के सड़कों की हालत ऐसी ही है. उनके पास शिक्षा विभाग भी है. उनके रहते 9वीं कक्षा के एक लाख और 11वीं कक्षा के 54 हजार बच्चों को इसलिए फेल कर दिया गया क्योंकि इन्हें अपने रिकॉर्ड को ठीक रखना है. जो सरकार बच्चों के भविष्य से खेल रही है, उस सरकार को दिल्ली की जनता तो माफ नहीं करेगी.
–
एसटीपी/एफजेड