भाजपा ने रवनीत सिंह बिट्टू को दी झूठ बोलने की जिम्मेदारी : गुरदीप सिंह सप्पल

नई दिल्ली, 16 सितंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘आतंकी’ बताए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने रवनीत सिंह बिट्टू को ‘जयचंद’ बताया. उन्होंने कहा, “भाजपा से उन्हें झूठ बोलने की जिम्मेदारी मिली हुई है.”

कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने सोमवार को से बातचीत में कहा, “विश्वासघात करने वालों के साथ इस देश की कभी सहानुभूति नहीं रही है. वह आज के जमाने के जयचंद हैं, जो भाजपा में शामिल होने के बाद खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें भाजपा से एक जिम्मेदारी मिली है कि देश में जमकर झूठ बोलो. कीचड़ में लोटोगे, तभी कमल खिलेगा और वह पूरी तरह से कीचड़ में लोट कर देश में झूठ फैलाना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “रवनीत सिंह बिट्टू शायद इस बात को भूल गए हैं कि देश ने आतंकवाद झेला है. हजारों लोगों की जानें गईं और हजारों परिवार बर्बाद हुए हैं. देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए आम लोगों और गांधी परिवार ने अपनी कुर्बानियां दी हैं. कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे रवनीत सिंह बिट्टू के दादा जी भी आतंकवाद के चलते शहीद हुए हैं. राजनीति करने के लिए झूठ का लेबल नहीं लगाया जा सकता है. इस देश ने आतंकवाद से लड़कर और जीतकर दिखाया है. लेकिन, रवनीत बिट्टू जैसे लोग आतंकवाद को राजनीति का हिस्सा बनाने चाहते हैं.”

कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने से कहा, “राहुल गांधी देश में मोहब्बत के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने नफरत के खिलाफ देशभर में पैदल यात्रा की और अनजान लोगों को गले लगाया. वो अपनी जान हथेली पर लेकर चलते रहे, ताकि इस देश के अंदर नफरत का माहौल खत्म हो और शांति व एकता का संदेश लोगों तक जाए. राहुल गांधी की इसी यात्रा से घबराकर भाजपा आज रवनीत बिट्टू जैसे लोगों को बढ़ावा दे रही है. वह राहुल की छवि को खराब करने के लिए ऐसे प्रयास कर रहे हैं. उनको यह बात याद रखनी चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है.”

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए पिछले 10 सालों में भरपूर पैसा लगाया है. इस दौरान इस सरकार ने देश के हर शख्स के मोबाइल में नफरत भरे मैसेज भेजे हैं. 10 साल तक नफरत की खेती करने के बावजूद देश की जनता भाजपा से सहमत नहीं है, इसके नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिले हैं. जनता उनकी असलियत से वाकिफ हो चुकी है.”

गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा, “कभी उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी कहा, तो कभी सीएए-एनआरसी के खिलाफ बोलने वालों को आतंकी कहा. जो विचारधारा चली आ रही है, इसी के चलते उन्होंने राहुल गांधी को आतंकी बता दिया. मगर पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी आज देश को एक रखने के लिए काम कर रहे हैं. 2024 के चुनाव में यह साफ हो चुका है कि ये देश राहुल गांधी के साथ है.”

एफएम/