चेक गणराज्य : बारिश और बाढ़ का कहर, एक शख्स की मौत, सात लापता

प्राग, 16 सितंबर . चेक गणराज्य में भारी वर्षा की वजह से आई बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.

पुलिस अध्यक्ष मार्टिन वोंड्रासेक ने चेक रेडियो को बताया कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में ब्रंटल के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया.

पुलिस ने बाढ़ में लापता सात लोगों के बारे में रिपोर्ट दर्ज की है.

शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के कारण देश में नदियां और नाले उफान पर हैं.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 10,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. यह जानकारी सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने चेक रेडियो के हवाले से दी.

खराब मौसम की वजह से लाखों घरों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है. रविवार सुबह करीब 2,60,000 घरों में बिजली नहीं थी. सड़क और रेल परिवहन में भी व्यवधान की खबरें हैं.

चेक हाइड्रोमेटोरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने रविवार को कहा कि मंगलवार तक बारिश के रूकने की उम्मीद जताई है.

एमके/जीकेटी