चीनी नौसेना जहाज़ ‘पीस आर्क’ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए कांगो पहुंचा

बीजिंग, 16 सितंबर . चीनी नौसेना का “पीस आर्क” चिकित्सा जहाज़ “हार्मनी मिशन-2024” मिशन को लेकर कांगो (ब्रेज़ाविल) पहुंचा और अपनी सात दिवसीय सद्भावना यात्रा शुरू कर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की.

2017 में “हार्मनी मिशन” के दौरान अपनी यात्रा के बाद चिकित्सा जहाज़ “पीस आर्क” की कांगो (ब्रेज़ाविल) की यह दूसरी यात्रा है. कांगो (ब्रेज़ाविल) ने पॉइंट-नोइरे बंदरगाह पर चिकित्सा जहाज़ “पीस आर्क” के लिए एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया.

यात्रा के दौरान, “पीस आर्क” चिकित्सा जहाज़ मुख्य रूप से इलाज़ के लिए आने वाले मरीजों के निदान और उपचार के लिए मुख्य मंच का उपयोग करेगा, साथ ही संयुक्त निदान और उपचार के लिए विशेषज्ञ टीमों और गश्ती टीमों को स्थानीय अस्पतालों में भेजेगा. इस वर्ष चीन और कांगो (ब्रेज़ाविल) के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है.

सितंबर में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित हुआ. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने सर्वसम्मति से दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध को और गहरा करने, उच्च स्तरीय साझा भविष्य समुदाय के निर्माण में तेजी लाने और अपने-अपने आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया, ताकि सक्रिय रूप से मानव जाति के लिए साझा भविष्य समुदाय के निर्माण में योगदान दिया जा सके.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/