नई दिल्ली, 16 सितंबर . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद छोड़ने का ऐलान किया. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया है कि भाजपा की कोशिश हमारी पार्टी को तोड़ने को थी, इसलिए मैंने पहले इस्तीफा नहीं दिया. यह हर व्यक्ति का, हर राजनेता का संवैधानिक अधिकार है कि वह किसी पद पर रहना चाहता है या उससे हटना चाहता है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. उनके फैसले को दूसरे नजरिए से नहीं देखना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि, वो अभी भाजपा में गए हैं, पार्टी में जगह बनाने के लिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. वह भूल गए कि वह कांग्रेस में थे. लंबे समय तक उनके पूर्वज कांग्रेस पार्टी में रहे और पार्टी की सेवा की. उनका बयान निंदनीय है.
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि, यह भारतीय जनता पार्टी का नारा है, जो चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा सकते है, वो वन नेशन वन इलेक्शन कैसे करा सकते हैं. यह सब झूठ है और प्रधानमंत्री मोदी की जुमलेबाजी का एक हिस्सा है.
दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने (रविवार, 15 सितंबर) पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “मैं जब जेल में था, तो भाजपा वालों ने पूछा कि केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया. मैं आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो कि गुनहगार ? दो दिन के बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे. आप अपना फैसला सुनाओगे, तब मैं उस कुर्सी पर बैठूंगा.”
–
एकेएस/