नई दिल्ली, 15 सितंबर . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान करने के साथ ही नवंबर में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराए जाने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दो टूक कहा कि अब वह मुख्यमंत्री के पद पर तभी विराजमान होंगे, जब दिल्ली की जनता उन्हें इस चुनाव में विजयी घोषित करेगी. सीएम के इस ऐलान पर भाजपा ने कपिल मिश्रा ने की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “आखिरकार एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़नी पड़ी. दिल्ली की जनता की बड़ी जीत हुई है. आज जश्न का दिन है. हमने कहा था कि एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना होगा. पहले शीला हारी, और अब केजरीवाल की बारी. ये वही आदमी हैं, जो जेल के अंदर से भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे. कह रहे थे कि मैं जेल से ही सरकार चलाऊंगा, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट का जब डंडा पड़ा, तो उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ रही है. आज मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ रहा है.”
उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे की बात मुख्यमंत्री लगातार कर रहे हैं, उसी मुद्दे को लेकर वह लोकसभा चुनाव में प्रचार करने गए थे, जिसमें उनकी पार्टी के नेता और उनकी पत्नी भी शामिल थीं, लेकिन दिल्ली की जनता ने अपना जनादेश देकर उन्हें अपने जवाब से वाकिफ करा दिया. दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि वह केजरीवाल को बेईमान और भ्रष्ट मानती है. वह इस बात को मानती है कि केजरीवाल की असली जगह जेल है. उन्होंने कहा, “मैं चुनौती देता हूं कि अब चाहे दिल्ली में नवंबर में चुनाव हों या फरवरी में, केजरीवाल फिर से सीएम की कुर्सी पर कभी विराजमान नहीं होंगे.”
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दो दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस बीच विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने नवंबर में ही चुनाव कराये जाने का आह्वान किया है. वैसे दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव संभावित हैं.
–
एसएचके/एकेजे