जम्मू-कश्मीर : ‘नौजवान बनाम तीन परिवार’; पीएम मोदी के संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, कहा- जीत सुनिश्चित

जम्मू, 14 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कई दशकों के बाद किसी प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया है, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से उत्साहित एक स्थानीय भाजपा नेता ने को बताया, चार दशकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी इस धरती पर आए हैं, ये एक रिकॉर्ड है. डोडा की धरती से उन्होंने ‘नौजवान बनाम तीन परिवार’ का आह्वान किया है, ये एक शंखनाद है. जिस प्रकार से यहां का नौजवान नरेंद्र मोदी को समर्थन दे रहे हैं, वो विधानसभा चुनाव में अवश्य सफल होंगे.

एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की ये बहुत ही ऐतिहासिक रैली थी. डोडा की यह पहली रैली थी, जिसमें यहां का मैदान लोगों के लिए कम पड़ गया. उन्होंने जो चुनावी भाषण दिया है, मुझे उम्मीद है कि वो कभी भी झूठा वादा नहीं करते.

बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश में 18 सितंबर को पहले चरण के तहत 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने यहां डोडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दे उठाए और कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में होने वाला इस बार का चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक खानदान कांग्रेस का है, एक नेशनल कॉन्फ्रेंस का और एक पीडीपी का. जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर जनता के साथ जो किया है वह “किसी पाप से कम नहीं है”. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आतंकवाद में पिसती रही और परिवारवाद वाले मौज काटते रहे. लेकिन, पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वह किसी सपने से कम नहीं है. आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. जम्मू-कश्मीर में होने वाला यह चुनाव यहां की किस्मत तय करेगा.

जम्मू-कश्मीर की पुरानी हालातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आप याद कीजिए वह समय, जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था. हालत ऐसे थे कि तब कांग्रेस की केंद्र सरकार के गृह मंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे. जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से आज नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है. “

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा का संकल्प और आपका साथ ही शांत, सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएगा. इसलिए आपको 18 सितंबर को भाजपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजना है.”

एससीएच/जीकेटी