नई दिल्ली, 14 सितंबर . आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शनिवार को माकपा के महासचिव रहे सीताराम येचुरी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
येचुरी का 12 सितंबर को निधन हो गया था. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित माकपा कार्यालय में रखा गया है.
मनीष सिसोदिया ने कहा वह देश के बड़े नेताओं में से एक थे और उन्हें देश के मुद्दों की गहरी समझ थी. उनके जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है.
सिसोदिया ने कहा कि सीताराम येचुरी देश के बहुत बड़े नेता थे. उन्हें देश के मुद्दों और उनके समाधान की गहरी समझ थी. जो मुद्दों का समाधान कर सकते हैं और सफल बना सकते हैं, उन सबको वह साथ लेकर चलते थे.
आप नेता ने कहा, “उन्होंने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में इस देश की सेवा की. हमें गर्व है कि वह हमारे देश के नेता थे. वह हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं. मेरी जब भी उनसे मुलाकात हुई, वह बड़ी गर्मजोशी से मिलते थे. व्यक्तिगत और राष्ट्रीय स्तर पर उनके साथ हमारी कई यादें जुड़ी हैं. पूरा देश उन्हें हमेशा याद करेगा. आज पूरे देश को उनकी कमी महसूस हो रही है. उनके जाने से जो स्थान खाली हुआ है, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता.”
–
पीकेटी/एकेजे