गुलामी के चिन्हों को मिटाना ही चाहिए : देवेंद्र फडणवीस

नागपुर, 14 सितंबर . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार द्वारा पोर्ट ब्लेयर के नाम बदलने के फैसले पर खुशी व्यक्त करते कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमेशा से ही गुलामी के चिन्हों को मिटाने और भारत की स्वतंत्रता की भावना को मजबूत करने का काम किया है. गुलामी के चिन्हों को मिटाना ही चाहिए और केंद्र सरकार यह काम कर रही है, इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ रखने का निर्णय किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. केंद्र सरकार की ओर से पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ रखने पर तमाम नेताओं ने इसका स्‍वागत क‍िया है.

भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. सरकार का यह निर्णय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सभी बलिदानियों और सेनानियों को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि है.

फडणवीस ने केंद्र सरकार के हाल के कुद निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल पर आयात शुल्क 20 प्रत‍िशत और रिफाइन पर 12.5 से बढ़ाकर 32.5 प्रत‍िशत किया गया है. इससे सोयाबीन के दाम बढ़ेंगे और सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, केंद्र सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क को 40 से घटाकर 20 कर दिया है. इससे प्याज किसानों को भी लाभ होगा. बासमती चावल पर निर्यात शुल्क को भी जीरो कर दिया गया है, इससे धान किसानों को फायदा होगा. उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.

पीएसके/