चंडीगढ़, 14 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान और रणनीति को और मजबूती प्रदान करने के लिए शनिवार को कांग्रेस ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए.
पार्टी ने अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक बनाया है. अजय माकन राज्यसभा के सदस्य हैं. वह दिल्ली के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान में राज्य में विधायक हैं. वहीं प्रताप सिंह बाजवा वर्तमान में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो चुका है. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि अंततः कितने उम्मीदवार मैदान में बचते हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश चरम पर है. एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी राज्य में अपनी जमीन तलाश रही है.
–
पीएसके/एकेजे