ईरान : आतंकवादी हमले में तीन सीमा रक्षकों की मौत, एक नागरिक घायल

तेहरान, 14 सितंबर . ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में तीन ईरानी सीमा रक्षकों की मौत हो गई और एक नागरिक घायल हो गया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि मिरजावेह काउंटी में एक पेट्रोल पंप पर एक अधिकारी अमीन नारोई, सैनिक परसा सूजानी और अमीर इब्राहिमजादेह ईंधन भरवा रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. जबकि एक नागरिक घायल हुआ है.

प्रांतीय राजधानी ज़ाहेदान के अभियोजक एम. शम्साबादी ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को हुई और घायल नागरिक घटनास्थल पर मौजूद था. हमले के तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया एजेंसियों ने बंदूकधारियों की पहचान शुरू कर दी है.

ईरान द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किए गए जैश अल-जुल्म ने गुरुवार रात बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. जैश अल-जुल्म हाल के वर्षों में ईरानी सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है.

एफजेड/