बीजिंग, 13 सितंबर . रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेश मामलों के कार्यालय के निदेशक वांग यी से मुलाकात की.
पुतिन ने वांग यी से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए कहा और अगले महीने कज़ान में ब्रिक्स शिखर बैठक में चीन की भागीदारी की प्रतीक्षा व्यक्त की. रूस इस वर्ष रूस और चीन के बीच राजनयिक सम्बंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ को एक अवसर के रूप में लेकर, दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू कर, विकास रणनीतियों की डॉकिंग को मजबूत कर रूस-चीन सम्बंधों को एक नए स्तर पर ले जाने को तैयार है.
उन्होंने ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में रूस की भूमिका के लिए चीन के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ब्रिक्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की इस बैठक में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए और “ग्लोबल साउथ” के देशों के साथ सफलतापूर्वक बातचीत हुई, जिसने ब्रिक्स के प्रभाव और शक्ति को पूरी तरह से प्रदर्शित किया.
उन्होंने आगे कहा कि रूस चीन के साथ समन्वय को मज़बूत कर अधिक “ग्लोबल साउथ” देशों को एकजुट करने, और वैश्विक बहुध्रुवीय प्रक्रिया को बढ़ावा देने, न्याय और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का निर्माण करने का इच्छुक है.
वांग यी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, नए युग में चीन-रूस व्यापक रणनीतिक समन्वय साझेदारी स्वस्थ और स्थिर रूप से विकसित हो रही है. दोनों पक्षों द्वारा रणनीतिक समन्वय को मज़बूत करना , एकतरफावाद और शिविरों के बीच टकराव का विरोध करना समय की प्रगतिशील प्रवृत्ति और अधिकांश दक्षिणी देशों की आम आकांक्षा के अनुरूप है.
वांग यी ने कहा कि कज़ान शिखर सम्मेलन ब्रिक्स विस्तार के बाद नेताओं की पहली बैठक होगी. चीन एक समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देने के लिए ब्रिक्स भागीदारों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में ब्रिक्स योगदान देने को तैयार है. दोनों पक्षों ने यूक्रेन मुद्दे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/