शी चिनफिंग ने पीली नदी घाटी के पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास में नया अध्याय जोड़ने पर बल दिया

बीजिंग, 13 सितंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पश्चिमी चीन के लानचो शहर में पीली नदी घाटी के पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास पर एक बैठक में भाग लेकर अहम भाषण दिया. उन्होंने बल दिया कि हमें चौतरफा सुधार से पारिस्थितिकी की प्राथमिकता और हरित विकास पर कायम रहकर पीली नदी घाटी के पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास का नया अध्याय जोड़ना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सीपीसी केंद्रीय कमेटी से पीली नदी घाटी के पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास की रणनीति पेश करने के बाद पीली नदी घाटी की पारिस्थितिकी गुणवत्ता में स्थिर सुधार हो रहा है, जल सुरक्षा की गारंटी क्षमता निरंतर बढ़ रही है और ऊर्जा व खाद्य सुरक्षा का आधार मजबूत हो रहा है. इसके साथ कई कठिन सवाल सुलझाने बाकी हैं. हमें नीली नदी घाटी के पारिस्थितिकी संरक्षण और समन्वय कार्य को और प्रगाढ़ बनाना, राष्ट्रीय पारिस्थितिकी सुरक्षा जोन को मजबूत करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमें जल संसाधन के सबसे सख्त संरक्षण व प्रयोग व्यवस्था लागू कर आपदा रोकथाम व्यवस्था संपूर्ण बनानी चाहिए. उन्होंने बल दिया कि पीली नदी घाटी चीनी राष्ट्र और चीनी सभ्यता का महत्वपूर्ण उद्गम स्थल है. हमें पीली नदी संस्कृति का अच्छा संरक्षण और प्रचार करना चाहिए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/