उत्तर कोरियाई ‘खतरे’ से परेशान दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने गठबंधन की ‘मजबूती’ पर दिया जोर

वाशिंगटन, 13 सितम्बर . उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण ने दक्षिण कोरिया और उसके सहयोगी अमेरिका की चिंता बढ़ा दी हैं. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की है. पेंटागन के मुताबिक वार्ता में वॉशिंगटन-सोल गठबंधन की “मजबूती” पर जोर दिया गया.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गुरुवार को बातचीत की. यह वार्ता ऐसे समय में हुई जब प्योंगयांग ने इस सप्ताह की शुरुआत में बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया और एक नए रोड-मोबाइल मिसाइल लॉन्चर का अनावरण किया.

पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा, “दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.”

राइडर ने कहा, “दोनों मंत्रियों ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन की मजबूती पर जोर दिया और संयुक्त रक्षा स्थिति को मजबूत करने के लिए प्राथमिकताओं की समीक्षा की.”

इस सप्ताह, प्योंगयांग नेआक्रामक रुख अपनाया है. शुक्रवार को, उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने खुलासा किया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में एक यूरेनियम संवर्धन बेस का दौरा किया. वहां, उन्होंने यूरेनियम संवर्धन के लिए सेंट्रीफ्यूज की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया.

एमके/केआर