भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, एफएमसीजी शेयर फिसले

मुंबई, 13 सितंबर . भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला. बाजार के मुख्य सूचकांकों में गिरावट देखी जा रही है. सुबह 9:34 पर सेंसेक्स 252 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,709 और निफ्टी 49 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 25,345 था.

लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 253 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,888 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 100 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,454 पर था.

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1612 शेयर हरे निशान में और 576 शेयर लाल निशान में हैं. एनएसई पर एफएमसीजी, फार्मा, फिन सर्विस और आईटी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.

पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे.

एशियन पेंट्स, एचयूएल, आईटीसी, भारती एयरटेल, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स हैं. चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,300, 25,250 और 25,200 सपोर्ट लेवल है.

वहीं, 25,500, 25,550 और 25,600 एक अहम रुकावट का स्तर है. ट्रेडर्स जिनके पास लॉन्ग पॉजिशन हैं वे 25,000 के स्टॉप लॉस के साथ हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपना सकते हैं.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता लाल निशान में हैं. टोक्यो, शंघाई और सोल हरे निशान में हैं. अमेरिकी बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए थे.

एबीएस/एफजेड