पलवल, 12 सितंबर . चुनावी राज्य हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस बीच कांग्रेस के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर विरोध दिख रहा है. पलवल से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
गौरव गौतम ने कहा, कांग्रेस में फूट पड़ी है और ये बिखरी हुई पार्टी है. हरियाणा की जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. टिकट बंटवारे को लेकर जो कुछ पार्टी के अंदर देखने को मिला, आगे इससे भी अधिक भगदड़ मचेगी और जल्द ही कांग्रेस टूट जाएगी और लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग मुंगेरीलाल की तरह सत्ता में वापसी करने के सपने देख रहे हैं. हरियाणा में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. हरियाणा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचवी लिस्ट में कांग्रेस ने अपने बचे हुए दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार सुबह पांच उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी और इससे पहले बुधवार देर रात 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था. अंतिम दिन सभी पार्टियों के बचे हुए उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर कुछ अलग ही देखने को मिलने वाली है.
भाजपा हरियाणा में 10 साल से सत्ता में है, ऐसे में सरकार के खिलाफ जनता में एक लहर, दूसरी कांग्रेस का अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला, तीसरा कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) का मैदान में उतरना, चौथा कांग्रेस में अंदरुनी कलह के साथ टिकट बंटवारे को लेकर उसके कार्यकर्ता और नेताओं के बीच फैली नाराजगी एवं पांचवां और सबसे अहम हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टियां जैसे इनेलो और जजपा का इस चुनाव के लिए दमखम लगाना. इन सब के बीच कांग्रेस में बगावत हरियाणा चुनाव के पूरे सीन को बदल सकता है.
दरअसल, इस बार कांग्रेस को आशा है कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने में वह कामयाब रहेगी. लेकिन, जिस तरह से टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक-एक कर पार्टी छोड़ते गए और इनेलो एवं आप जैसी पार्टियों का दामन थामते गए, उसने बहुत कुछ बता दिया. कांग्रेस के लिए यह इस चुनाव में अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे हैं.
–
एससीएच/