बोगुरा, 12 सितंबर . बांग्लादेश के बोगुरा में मजूमदार प्रोडक्ट्स लिमिटेड की चावल भूसी तेल इकाई में गुरुवार को हुए विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत हो गई.
बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक शेरपुर पुलिस स्टेशन प्रमुख रेजाउल करीम रजा के अनुसार, यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 2:15 बजे शेरपुर उपजिला के भवानीपुर यूनियन स्थित कंपनी के कारखाने में घटी.
मृतक श्रमिकों की पहचान मोहम्मद इमरान, 31, मोहम्मद सईद, 38, मोहम्मद रूबेल, 31, और मोहम्मद मोनिर, 28 के रूप में हुई है. ये सभी निलफामारी के सैयदपुर उपजिला के ऑफिसर्स कॉलोनी के निवासी थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों श्रमिक चावल की भूसी के तेल के टैंक की मरम्मत के काम में लगे हुए थे, तभी वेल्डिंग से निकली चिंगारी टैंक के अंदर मौजूद तेल के संपर्क में आई और विस्फोट हो गया.
विस्फोट में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बोगुरा के शहीद जियाउर रहमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शिलिमपुर मेडिकल चौकी के सहायक उप-निरीक्षक ललन हुसैन के अनुसार, मृतक श्रमिकों के शव फिलहाल अस्पताल के मुर्दाघर में हैं.
ओसी रेजा ने कहा, पुलिस घटना की जांच कर रही है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है. विस्फोट के कारण का पता लगाने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच जारी है.
–
एकेएस/