नैनीताल में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, तीन राज्य मार्ग और 16 ग्रामीण मार्ग बंद

नैनीताल, 12 सितंबर . उत्तराखंड के नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश के कारण तीन राज्य मार्ग और 16 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं.

राज्य मार्ग रामनगर भंडारपानी, भुजान बेतालघाट, गर्जिया बेतालघाट बंद हो जाने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत और पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

मूसलाधार बारिश के कारण 3 राज्य मार्ग और 16 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए हैं. राज्य मार्ग रामनगर भंडारपानी, भुजान बेतालघाट, गर्जिया बेतालघाट बंद हो जाने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत और पेयजल की किल्लत बनी हुई है.

देर रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. अधिकांश नाले के बंद होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़क की गंदगी बहकर नैनी झील में भी जा रही है. इसके अलावा, कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है और पहाड़ों से पत्थर गिरने के भी खबर सामने आ रही हैं. मूसलाधार बारिश से ठंड का प्रकोप भी होने लग गया है. बाजारों, गलियों, चौराहों में सन्‍नाटा है और स्थानीय व पर्यटक लोग अपने अपने कमरों में दुबके हैं.

इसके अलावा, चंपावत में भी बुधवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार सुबह भूस्खलन हुआ. इसका असर टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर पड़ा. भूस्खलन के बाद पहाड़ी से मलबा गिरकर नेशनल हाईवे पर आ गया. इसके चलते रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. यही नहीं, हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें भी लग गई हैं.

उल्लेखनीय है कि मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो अब सही साबित हो रही हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने चंपावत जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने लोगों को गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से नदी व नालों के करीब नहीं जाने की हिदायत दी है.

पीएसके/