चीन के पेइतो व्यवसाय के विकास का सूचकांक जारी

बीजिंग 12 सितंबर . चाइना सैटेलाइट नेविगेशन एंड पोजिशनिंग एसोसिएशन ने गुरुवार को वर्ष 2024 में चीन के पेइतो व्यवसाय के विकास की सूचकांक रिपोर्ट जारी की.

इसके अनुसार इस साल की पहली छमाही तक चीन के पेइतो व्यवसाय के विकास का व्यापक सूचकांक 1,431 अंक रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 9.07 प्रतिशत अधिक है.

व्यवसाय सतत से उच्च गुणवत्ता वाले विकास के नए चरण में प्रवेश कर रहा है. बताया जाता है कि यह रिपोर्ट पेइतो क्षेत्र में व्यवसाय के विकास सूचकांक के बारे में एकमात्र अध्ययन रिपोर्ट है.

इस साल चीन सरकार ने परिवहन, कृषि और शहरी शासन आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर उपकरण के नवीनीकरण और उपभोक्ता वस्तुओं की ट्रेड इन योजना को बढ़ावा दिया. इसके चलते पेइतो के विभिन्न प्रकार के टर्मिनल उपकरणों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई और प्रयोग का विस्तार किया गया.

आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली छमाही तक चीन के पेइतो व्यवसाय की औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला स्थिर कायम रही. आर्थिक और सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में पेइतो व्यवस्था का इस्तेमाल किया जा चुका है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/