हमें मिला टॉप कमांडर का खत जिससे पता चला गाजा में हमास को हुआ भारी नुकसान: इजरायल

यरूशलम, 12 सितंबर . हमास के एक वरिष्ठ कमांडर द्वारा लिखे एक पत्र का इजरायल ने खुलासा किया है. इसमें गाजा पट्टी में इजरायली हमले से उग्रवादी समूह को हुए भारी नुकसान की जानकारी है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा है कि यह पत्र हमास के खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर रफा सलामा द्वारा लिखा गया है. इसमें दावा किया गया है कि हमास के लगभग 80 प्रतिशत लड़ाके या तो मारे गए हैं, घायल हुए हैं या युद्धभूमि से भाग गए हैं.

इजरायली सेना के खुफिया निदेशालय का कहना है कि जुलाई में हवाई हमले में मारे गए सलामा ने यह पत्र हमास नेता याह्या सिनवार और उसके भाई मुहम्मद को लिखा था.

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि यह पत्र गाजा में इजरायली सैनिकों द्वारा जब्त की गई सामग्रियों में से एक है.

गैलेंट के अनुसार, इस पत्र में हमास को हुए नुकसान का जिक्र है. इसमें बताया गया है कि उसके 70 प्रतिशत हथियार नष्ट हो गए हैं, 90-95 प्रतिशत रॉकेट नष्ट हो गए, आधे लड़ाके मारे गए और कई घायल हो गए या भाग गए.

गैलेंट ने पत्र का हवाला देते हुए कहा, “उनके पास केवल 20 प्रतिशत (लड़ाके) ही बचे हैं.”

पत्र में कथित तौर पर सिनवार बंधुओं से मदद मांगी गई है, जिसके बारे में गैलेंट ने कहा कि यह महीनों तक चले इजरायली बमबारी के बाद हमास के भीतर बढ़ते संकट को दर्शाता है.

हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को अचानक दक्षिण इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से इजरायल हमास के खिलाफ गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चला रहा है.

एफजेड/केआर