नई दिल्ली, 12 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अवतार वाल्मीकि ने बुधवार को से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राम अवतार वाल्मीकि ने कहा, “जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, तब राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेता जिस भी जनसभा को संबोधित करते थे, वहां पर संविधान लेकर जाते थे और कहते थे भाजपा सरकार आई तो संविधान बदल देगी. उन्होंने चुनाव के समय पर देश में रहने वाले हमारे भोले-भाले एससी-एसटी समुदाय के लोगों को बहकाने और बरगलाने का काम किया. लेकिन अब उनकी मानसिकता सामने आई है. अमेरिका से उन्होंने जो भी कहा, वह असल मायने में दर्शाता है कि आखिर में संविधान का विरोधी कौन है?”
राम अवतार वाल्मीकि ने कहा, “राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती से कहा कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देगी. इससे पहले जब नेहरू जी की सत्ता थी, उस समय जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी, उनको नेहरू जी ने चिट्ठी लिखकर कहा था कि वे चाहें तो अपने यहां आरक्षण को खत्म कर सकते हैं. इसके बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी अपने समय पर आरक्षण का विरोध किया था.”
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में राहुल गांधी के बयान से अब जगजाहिर हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो आरक्षण विरोधी कार्य करेगी.
भाजपा नेता ने दावा किया कि राहुल गांधी के इस बयान का असर आगामी हरियाणा चुनाव और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में देखने को मिलेगा. दोनों राज्यों की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी समाज को बहकाने का काम किया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं. यहां पर उन्होंने देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ कई बयान दिए. आरक्षण को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया था, जिसको लेकर भाजपा के नेता उन पर हमलावर हैं.
–
एससीएच/एकेजे