कर्नाटक में राहुल गांधी का पुतला जलाए जाने का ऐलान : भाजपा एमएलसी एन रवि कुमार

बेंगलुरु,11 सितंबर . कर्नाटक भाजपा एमएलसी एन रवि कुमार ने बुधवार को अमेरिका में आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी. से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की. भाजपा एमएलसी ने कहा कि राहुल गांधी नालायक हैं. उन्हें जल्द ही विपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

उन्होंने कहा, “देश की संसद में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह सब देख सकते हैं. राहुल गांधी अमेरिका जाकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर कहा कि आने वाले दिनों में भारत में आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. यह उनके दिल की भाषा है. यह उनके मन की स्थिति को दर्शाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं राहुल गांधी से एक सवाल पूछना चाहता हूं. संविधान बनाने वाले भीम राव अंबेडकर का राहुल गांधी के दादा और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने अपमान किया था. भीमराव अंबेडकर ने एससी-एसटी को आरक्षण देकर बहुत बड़ा तोहफा दिया है. भीमराव अंबेडकर का योगदान पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाने और अपना जीवन अच्छे से जीने के लिए आरक्षण देना था.”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने का विरोध किया है. इसके विरोध में हमने 12 और 13 सितंबर को पूरे कर्नाटक में राहुल गांधी का पुतला जलाने का ऐलान किया है. इस निंदनीय बयान के लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. मल्लिकार्जुन खड़गे को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. राहुल गांधी विपक्ष में रहने के लायक नहीं हैं. वह नालायक हैं. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए. राहुल गांधी ने संविधान में दिए गए आरक्षण का विरोध किया है.

आरके/एएस