हरियाणा विधानसभा चुनाव : इनेलो ने हबीब हवन नगर को दिया फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट

नूंह, 11 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज चल रहे नेता हबीब हवन नगर ने इंडियन नेशनल लोकदल का दामन थाम लिया. इसके बाद इनेलो ने उन्हें नूंह की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार हबीब ने टिकट मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला समेत पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने से खास बातचीत में कहा, “वह 12 सितंबर को इनेलो प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के शिरकत करने की पूरी संभावना है.”

इनेलो उम्मीदवार हबीब ने कहा, “फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट ही नहीं पूरे मेवात में सिर्फ इनेलो का ही परचम लहराएगा. इनेलो की जब-जब राज्य में सरकार रही, तब-तब मेवात के हित में हमारी पार्टी ने अच्छा काम किया है. यहां के लोग ओमप्रकाश चौटाला को बहुत मानते भी हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों एक जैसी ही पार्टी है.”

उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा, “हरियाणा में एक बार फिर से इनेलो की सरकार बनेगी. अगर उन्हें मौका मिला और प्रदेश में इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी की सरकार बनी तो मेवात जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा. यहां यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल, गुरुग्राम-अलवर फोरलेन सड़क सहित तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा. हमारी पार्टी ने ही इसे जिले की मान्यता दी और हमने यहां के विकास के लिए कई काम भी किए हैं.”

इनेलो उम्मीदवार ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और मामन खान आपस में मिले हुए हैं. जब यहां दंगा हुआ था तो तब भी वह लोग मिले हुए थे. उनका मुकाबला फिरोजपुर झिरका विधानसभा में किसी के साथ भी नहीं है. जनता का उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है.

बता दें कि हबीब हवन नगर पहले कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी ठोंक रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने इनेलो में शामिल होने का फैसला किया. हबीब हवन नगर को इनेलो से टिकट मिलने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भाजपा और कांग्रेस पहले ही इस सीट से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

एफएम/जीकेटी